ऑक्सीजन सिलिंडर उपलब्ध कराने के बहाने ठगने के आरोप में बिहार से तीन लोग गिरफ्तार
नई दिल्ली, 09 जून (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। कोविड-19 के मरीजों के लिए ऑक्सीजन सिलिंडर उपलब्ध कराने के बहाने कई लोगों को कथित तौर पर ठगने के आरोप में बिहार से एक गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, इस मामले में सोमवार को गोपाल कुमार (20), रोहित कुमार (21) और संजीत चैधरी (22) को बिहार के नालंदा जिले से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने ऑक्सीजन सिलिंडर के बदले ठगी के कुल 11 मामले दिल्ली के विभिन्न पुलिस थानों में दर्ज होने का दावा किया है। तीनों आरोपी बिहार के नालंदा जिले से यह गिरोह चला रहे थे। ये लोग ऑक्सीजन सिलिंडर उपलब्ध कराने के ऐवज में लोगों से रुपये लेते थे, लेकिन उन्हें सिलिंडर उपलब्ध नहीं कराते थे। पुलिस के मुताबिक यह गिरोह ऑक्सीजन सिलिंडर के बदले आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के बैंक खातों में धन राशि हस्तांतरित करवाते थे। आरोपियों ने ऐसे ही कुछ गरीब लोगों के बैंक खातों के दस्तावेज अपने पास रखे हुए थे और इसके एवज में वे उन्हें 500 रुपये देते थे। दिल्ली के ग्रेटर कैलाश समेत कई अन्य पुलिस थानों में ऑक्सीजन सिलिंडर के बदले ठगी का शिकार होने की कई शिकायतें मिलने के बाद पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू की। दक्षिण दिल्ली के पुलिस उपायुक्त अतुल कुमार ठाकुर ने कहा, ‘‘इस गिरोह का भंडाफोड़ करने के लिए पुलिस की एक विशेष टीम गठित की गयी और उसे बिहार के नालंदा जिले में भेजा गया। तीन आरोपियों के ठिकाने का पता लगाकर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।’’ उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से एक एटीएम कार्ड, बैंक खातों की कुछ पासबुक और एक गैस एजेंसी के विजिटिंग कार्ड समेत कुछ अन्य दस्तावेज भी बरामद किए। पुलिस ने बताया कि कड़ी पूछताछ के दौरान तीनों ने 11 ऐसे मामलों में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली। तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कुल कितने रुपये की ठगी हुई है।
डॉ. सिंह के निधन से मैंने अपना मार्गदर्शक खो दिया: राहुल
नई दिल्ली, 27 दिसंबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह…