रोहनप्रीत सिंह ने पत्नी नेहा कक्कड़ को खास अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई
मुंबई, 06 जून (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ आज अपना 34वां जन्मदिन मना रही है। इस खास मौके पर उनके सिंगर पति रोहनप्रीत सिंह ने उन्हें सोशल मीडिया के जरिये खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है। रोहनप्रीत सिंह ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने नेहा कक्कड़ के साथ अपनी एक तस्वीर साझा कर उन्हें बेहद रोमांटिक अंदाज में बर्थडे विश किया। इस तस्वीर को शेयर करते हुए रोहनप्रीत ने एक प्यारा सा नोट भी शेयर किया है। उन्होंने अपने कैप्शन में लिखा, मेरे प्यार मैं आपको बता नहीं सकता कि आप अंदर और बाहर से कितनी सुंदर हैं। मैं चाहता हूं कि हमेशा आप खुश और स्वस्थ रहें। यह जन्मदिन आपके खूबसूरत चेहरे पर जीवन भर खुशियां लाए। जन्मदिन मुबारक हो नेहा कक्कड़।’ रोहनप्रीत सिंह के इस पोस्ट के जरिये फैंस नेहा को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के सबसे फेमस कपल में से एक है। नेहा कक्कड़ ने 24 अक्टूबर, 2020 को पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत से शादी की थी। शादी के बाद दोनों अक्सर सोशल मीडिया के जरिये एक -दूसरे पर प्यार लुटाते नजर आते हैं। दोनों की जोड़ी और कमेस्ट्री फैंस के बीच काफी पसंद की जाती है और यह जोड़ी फैंस के बीच नेहुप्रीत के नाम से मशहूर है।
मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में मिथिबाई क्षितिज का कोंटिन्जेंट लीडर्स ghar 2024
मुंबई l( अशोका एक्सप्रेस) मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में अपने बहुप्रतीक्षित कोंटिन्जेंट लीडर्स म…