शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे फिसलकर 77.78 पर
मुंबई, 09 जून (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी जारी रहने और विदेशी कोषों के लगातार बाहर जाने से रुपया बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 10 पैसे फिसलकर 77.78 पर आ गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 77.74 पर खुला, और फिर गिरावट दर्ज करते हुए 77.78 पर आ गया, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 10 पैसे की कमजोरी दर्शाता है। रुपया बुधवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 77.68 पर बंद हुआ था। इसबीच वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.26 प्रतिशत बढ़कर 123.90 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया। छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ 102.52 पर था। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को शुद्ध रूप से 2,484.25 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में मिथिबाई क्षितिज का कोंटिन्जेंट लीडर्स ghar 2024
मुंबई l( अशोका एक्सप्रेस) मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में अपने बहुप्रतीक्षित कोंटिन्जेंट लीडर्स म…