Home मनोरंजन आमिर से सीखने का मौका गंवाने का अफसोस है सोनाली बेन्द्रे को
मनोरंजन - June 15, 2022

आमिर से सीखने का मौका गंवाने का अफसोस है सोनाली बेन्द्रे को

मुंबई, 14 जून (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाली बेन्द्रे का कहना है कि ‘सरफरोश’ शूटिंग के दौरान उन्होंने आमिर खान से सीखने का मौका गंवा दिया, जिसका उन्हें अभी भी अफसोस है।

सोनाली बेन्द्रे ने हाल ही में रिलीज वेब सीरीज ‘द ब्रोकन न्यूज’ से लंबे अरसे के बाद अभिनय जीवन में वापसी की है।इस सीरीज में सोनाली ने न्यूज एंकर अमीना कुरैशी का किरदार निभाया है। इस रोल से सोनाली ने दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहीं है।सोनाली ने आमिर खान के साथ ‘सरफरोश’ शूटिंग के लम्हों को याद किया है।

सोनाली बेन्द्रे ने कहा, “आमिर हमेशा से परफेक्शनिस्ट रहे हैं। वास्तव में, मुझे लगता है कि जब मैंने आमिर खान के साथ सरफरोश किया, तो मुझे बहुत मज़ा आया। मैं उन्हें करीब से देख सकती थी कि वह क्या कर रहे हैं? लेकिन उन दिनों मुझ में इस पल का आनंद लेने और उनसे कुछ सीखने की परिपक्वता नहीं थी। इ इस दौरान आमिर खान से बहुत कुछ सीखने का शानदार अवसर मिला। हालांकि मैं उनसे कुछ नहीं सीख पाई। इसका अफसोस मुझे आज भी है।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

लुई ब्रेल की 216वीं जयंती पर ब्लाइंड पर्सन्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित समारोह

नई दिल्ली ( विजय कुमार भारती)ब्लाइंड पर्सन्स एसोसिएशन, जो बुरारी में एक ब्लाइंड गर्ल्स हॉस…