Home व्यापार लाल निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 278 अंक लुढ़का
व्यापार - June 28, 2022

लाल निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 278 अंक लुढ़का

नई दिल्ली, 28 जून (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। मिले-जुले वैश्विक संकेतों के बीच शेयर बाजार हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को लाल निशान पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 277.92 अंक यानी 0.52 फीसदी टूटकर 52,883.36 के स्तर पर ट्रेंड कर रहा है। नेशनल स्टॉक एक्स्चेंज एनएसई का निफ्टी भी 99.65 अंक यानी 0.63 फीसदी की गिरावट के साथ 15,732.40 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

शेयर बाजार ने शुरुआती कारोबार में पिछले तीन सत्र से जारी बढ़त गंवा दी। ग्लोबल मार्केट के दबाव में घरेलू शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में उतार-चढ़ाव का जारी है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 24 शेयर लाल निशान पर ट्रेंड कर रहे हैं। बैंक, फाइनेंशियल और आईटी शेयरों में कमजोरी देखने को मिल रही है। ज्यादातर एशियाई बाजारों में गिरावट है। हालांकि, कच्चा तेल एक दिन की सुस्ती के बाद फिर 117 डॉलर के करीब पहुंच गया है।

उल्लेखनीय है कि हफ्ते के पहले दिन कारोबार के अंत में शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। सेंसक्स 433.30 अंक यानी 0.82 फीसदी की उछाल के साथ 53,161.28 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 132.80 यानी 0.85 फीसदी की बढ़त के साथ 15,832.05 के स्तर पर बंद हुआ था।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

यूक्रेन के ड्रोन हमले से रूस के ईंधन टर्मिनल पर लगी आग

मॉस्को, 24 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। रूस के स्मोलेंस्क क्षेत्र में यूक्रेनी सशस्त्…