निपटा लें बैंक से जुड़े जरूरी काम, जुलाई महीने में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक
नई दिल्ली, 28 जून (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। बैंक से जुड़े अधिकतर काम आजकल ऑनलाइन हो जाते हैं। बावजूद इसके कई कुछ काम ऐसे हैं, जिनके लिए कभी-कभी आपको बैंक की ब्रांच में जाना पड़ सकता है। अगर आपको भी अगले महीने यानी जूलाई में बैंक ब्रांच जाने की जरूरत है, तो यह खबर आपके लिए काफी महत्वपूर्ण है। जूलाई महीने में कुल 16 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) हर साल बैंक हॉलिडे कैलेंडर जारी करता है, जिसमें हर राज्य में होने वाली बैंक छुट्टी की जानकारी होती है। इस कैलेंडर में उन बैंकों के बारे में बताया गया है, जिनमें ब्रांच राज्यों में विशेष तारीखों पर बंद रहेंगे। इस लिस्ट के अनुसार जुलाई में कुल 16 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं।
बैंकों में छुट्टियों की लिस्ट
1 जुलाई – कांग (रथयात्रा), भुवनेश्वर-इंफाल
3 जुलाई – रविवार (साप्ताहिक अवकाश), सभी जगह
7 जुलाई – खर्ची पूजा, अगरतला
9 जुलाई – दूसरा शनिवार, ईद-उल-अजा (बकरीद),सभी जगह/जम्मू
10 जुलाई – रविवार (साप्ताहिक अवकाश), सभी जगह
11 जुलाई – : ईद-उल-अजा, जम्मू और श्रीनगर
13 जुलाई – भानू जयंती- गंगटोक
14 जुलाई – बेन डिएनखलाम, शिलांग
16 जुलाई – हरेला, देहरादून
17 जुलाई – रविवार (साप्ताहिक अवकाश), सभी जगह
23 जुलाई – चौथा शनिवार, सभी जगह
24 जुलाई – रविवार (साप्ताहिक अवकाश), सभी जगह
26 जुलाई – केर पूजा, अगरतला
31 जुलाई – रविवार (साप्ताहिक अवकाश), सभी जगह
सर्राफा बाजार में कमजोरी से सस्ता हुआ सोना, चांदी की भी घटी चमक
नई दिल्ली, 12 अगस्त (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। घरेलू सर्राफा बाजार में आज मामूली गिरावट नज…