सैट ने आर्सेलरमित्तल निप्पन से जुड़े खुलासा आवश्यकता मामले में सेबी के आदेश को रद्द किया
नई दिल्ली, 07 जुलाई (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। प्रतिभूति अपीलीय न्यायाधिकरण (सैट) ने एस्सार स्टील इंडिया लिमिटेड (अब आर्सेलरमित्तल निप्पन स्टील इंडिया लिमिटेड) के खिलाफ सेबी के आदेश को रद्द कर दिया है। सेबी ने कंपनी पर आवश्यक खुलासे नहीं करने के मामले में दो लाख रुपये का जुर्माना लगाया था।
कर्ज में डूबी एस्सार स्टील के खिलाफ दिवाला कार्यवाही अगस्त 2017 में शुरू हुई थी। कॉरपोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया पूरी होने के बाद आर्सेलरमित्तल निप्पन स्टील इंडिया ने दिसंबर 2019 में एस्सार स्टील का अधिग्रहण कर लिया था। सैट ने एक जुलाई के अपने आदेश में कहा, ‘‘28 मार्च 2022 के आदेश को रद्द किया जाता है।’’
सेबी के उक्त आदेश के खिलाफ अपील दायर की गई थी जिस पर यह फैसला आया है। दरअसल सेबी ने गैर-परिवर्तनीय ऋण प्रतिभूतियों को जारी करने से संबंधित मामले में एलओडीआर (सूचीबद्धता दायित्व एवं खुलासा आवश्यकता) नियमों के तहत आवश्यक खुलासा नहीं करने पर एस्सार स्टील पर दो लाख रुपये का जुर्माना लगाया था।
लुई ब्रेल की 216वीं जयंती पर ब्लाइंड पर्सन्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित समारोह
नई दिल्ली ( विजय कुमार भारती)ब्लाइंड पर्सन्स एसोसिएशन, जो बुरारी में एक ब्लाइंड गर्ल्स हॉस…