Home खेल राजीव सेथु ने आईडेमिट्सु होण्डा एसके69 रेसिंग में हासिल किया एक और पोडियम
खेल - July 11, 2022

राजीव सेथु ने आईडेमिट्सु होण्डा एसके69 रेसिंग में हासिल किया एक और पोडियम

चेन्नई, 10 जुलाई (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। एमआरएफ एमएमएससी एफएमएससीआई इंडियन नेशनल मोटरसाइकल रेसिंग चैम्पियनशिप 2022 के दूसरे राउण्ड के पहले दिन आईडेमिट्सु होण्डा एसके69 रेसिंग टीम ने प्रो-स्टॉक 165 सीसी कैटेगरी में एक और पोडियम हासिल कर लिया। एमआरएफ एमएमएससी एफएमएससीआई इंडियन नेशनल मोटरसाइकल रेसिंग चैम्पियनशिप- प्रो-स्टॉक 165 सीसीआईडेमिट्सु होण्डा एसके 69 रेसिंग टीम के अनुभवी राइडर राजीव सेथु ने इंडियन नेशनल मोटरसाइकल रेसिंग चैम्पियनशिप प्रो-स्टॉक 165 सीसी कैटेगरी में निडरता के साथ मुकाबला किया। ग्रिड पर सातवें स्थान से शुरूआत करने के बाद राजीव दूसरे ही लैप में तीसरे स्थान पर आ गए। यहां से राजीव ने अपने प्रतिस्पर्धियों को कड़ा मुकाबला देना जारी रखा और कुल 12:00.159 के लैप टाईम के साथ पोडियम पर दूसरे स्थान पर रेस फिनिश की। वहीं दूसरी ओर राजीव के साथी सेंथिल कुमार ने सातवें स्थान पर रेस फिनिश की, जबकि एएसके होण्डा रेसिंग के अभिषेक वी ने छठे स्थान पर रेस फिनिश की। रेस में राइडरों के परफोर्मेन्स पर बात करते हुए प्रभु नागराज- ऑपरेटिंग ऑफिसर, ब्राण्ड एण्ड कम्युनिकेशन, होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया ने कहा, ‘‘हमारे अन्तर्राष्ट्रीय राइडर राजीव सेथु ने एक बार फिर से शानदार परफोर्मेन्स दिया है। ग्रिड पर 7वें स्थान से शुरूआत करने के बाद दूसरे स्थान पर रेस फिनिश करते हुए, राजीव ने ऊंची उड़ान भरी और अपनी वास्तविक क्षमता का प्रदर्शन किया। अपने जोश और उत्साह के चलते उन्होंने नेशनल चैम्पियनशिप की प्रो-स्टॉक 165 सीसी कैटेगरी में एक और पोडियम हासिल किया है। इस राउण्ड का रोमांच और अधिक बढ़ाते हुए आईडेमिट्सुु होण्डा इंडिया टैलेंट कप के युवा राइडरों सार्थक और रहीश ने एनएसएफ 250आर और सीबीआर 150आर कैटेगरीज़ में अपनी जीत का सिलसिला जारी रखा। हमारे विशेषज्ञ कोच टाडायुकी ओकादा से मिले अमूल्य मार्गदर्शन के साथ, मुझे विश्वास है कि अगली रेस में हमारे राइडर नई प्रेरणा के साथ मैदान में उतरेंगे और अपनी क्षमता के अनुसार सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

लुई ब्रेल की 216वीं जयंती पर ब्लाइंड पर्सन्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित समारोह

नई दिल्ली ( विजय कुमार भारती)ब्लाइंड पर्सन्स एसोसिएशन, जो बुरारी में एक ब्लाइंड गर्ल्स हॉस…