मुंबई सिटी एफसी ने रोस्टिन ग्रिफिथ्स से अनुबंध किया
मुंबई, 10 जुलाई (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल फ्रेंचाइजी मुंबई सिटी एफसी ने रविवार को सेंट्रल डिफेंडर रोस्टिन ग्रिफिथ्स से अनुबंध की घोषणा की। चौंतीस साल के रोस्टिन सिटी फुटबॉल समूह के स्वामित्व वाली साथी ए लीग टीम मेलबर्न सिटी को छोड़कर मुंबई सिटी एफसी से जुड़ेंगे।
रोस्टिन ने मुंबई सिटी एफसी से एक साल का अनुबंध किया है जो 2022-23 सत्र के अंत तक चलेगा। रोस्टिन 2020-21 सत्र में ए लीग प्रीमियर्स और चैंपियनशिप खिताब जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे। वह महाद्वीपीय एएफसी चैंपियन्स लीग में टीम के पदार्पण अभियान के दौरान भी उसका हिस्सा थे। उन्होंने मेलबर्न के क्लब के साथ 2021-22 में लगातार दूसरा प्रीमियर्स खिताब जीता। रोस्टिन ने अपने क्लब करियर में अब तक 321 मैच में 23 गोल किए हैं।
सर्राफा बाजार में कमजोरी से सस्ता हुआ सोना, चांदी की भी घटी चमक
नई दिल्ली, 12 अगस्त (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। घरेलू सर्राफा बाजार में आज मामूली गिरावट नज…