Home खेल टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 300 चौके लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने रोहित शर्मा
खेल - July 11, 2022

टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 300 चौके लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने रोहित शर्मा

नई दिल्ली, 10 जुलाई (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 300 चौके लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 के दौरान यह उपलब्धि हासिल की। उन्होंने 20 गेंदों पर तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 31 रन बनाए। इसी के साथ उनके चौकों को संख्या 301 हो गयी है।

इस रिकॉर्ड के साथ रोहित पूर्व कप्तान विराट कोहली को पछाड़कर दूसरे स्थान पर आ गए, जो कुल 298 चौकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं। इस सूची में आयरलैंड के बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग 325 चौकों के साथ शीर्ष पर हैं।

मैच की बात करें तो शनिवार को एजबेस्टन में खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 170 रनों का प्रतिस्पर्धी स्कोर बनाया। कप्तान रोहित शर्मा ने 31 और रवींद्र जडेजा नाबाद 46 रनों की बेहतरीन पारी खेली।

जवाब में 171 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने धराशायी हो गए। पूरी टीम 17 ओवर में 121 रनों पर सिमट गई। भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने तीन ओवर मात्र 15 रन देकर 3 विकेट झटके। भुवी के अलावा जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट, यजुवेंद्र चहल 2 विकेट, हार्दिक पांड्या और हर्षल पटेल ने 1-1 विकेट लिया। इस जीत के साथ भारत ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

नेस्को, मुंबई में हैलोवीन के साथ तालविंदर के साथ सहयोग किया।

मुबई (अशोका एक्स्प्रेस) तालविंदर, एक संवेदनशील गायक, ने क्षितिज के आधिकारिक छात्र अनुभव सा…