एकाधिकारवाद के संरक्षण को तोड़ना हमारा लक्ष्य : राहुल
नई दिल्ली, 29 अक्टूबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष तथा लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा है कि देश में अडानी तथा बुच के एकाधिकार को संरक्षण देने का सिंडिकेट चल रहा है, इसलिए कांग्रेस का लक्ष्य जनहित में इस एकाधिकार को तोड़ना है।
उन्होंने एकाधिकार को देश की जनता के खिलाफ बताया और कहा कि और यह स्पष्ट होना चाहिए कि इस एकाधिकार को संरक्षण देने का मकसद किसे लाभ पहुंचाना है।
श्री गॉंधी ने कहा,“मोनोपॉली का जाल बिछाने और उसे बचाने वाले कौन। अडानी को रक्षा खरीद में बिचौलिया बनाने वाला कौन। मोनोपॉली का फायदा किसे। अडानी, भाजपा या कोई और… मोनोपॉली से नुकसान किसे। अग्निवीर, राष्ट्रीय सुरक्षा, छोटे व्यापार या करदाताओं को।”
उन्होंने इसे एकाधिकार का संरक्षण करने वाला सिंडिकेट बताया और कहा,“सिंडिकेट का उद्देश्य-बुच बचाओ, अडानी बचाओ, मोनोपॉली बचाओ। हमारा लक्ष्य – जनहित बचाओ, देशहित बचाओ, सिंडिकेट को सज़ा दिलाओ।”
नेस्को, मुंबई में हैलोवीन के साथ तालविंदर के साथ सहयोग किया।
मुबई (अशोका एक्स्प्रेस) तालविंदर, एक संवेदनशील गायक, ने क्षितिज के आधिकारिक छात्र अनुभव सा…