इंग्लैंड पर मिली जीत डब्ल्यूटीसी फाइनल में मायने नहीं रखती: बोल्ट
साउथम्पटन, 15 जून (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट का मानना है कि भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में इंग्लैंड पर मिली जीत मायने नहीं रखेगी।
न्यूजीलैंड की टीम 18 जून से होने वाले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिये मंगलवार को यहां पहुंच गई। इससे पहले उसने दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को आठ विकेट से हराकर श्रृंखला 1.0 से जीती।
दूसरे टेस्ट में छह विकेट लेने वाले बोल्ट ने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि यह बहुत मायने रखता है। अच्छी तैयारी हर किसी के लिये अच्छी होती है।’’
बोल्ट पहला टेस्ट नहीं खेल सके थे। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे इस सप्ताह खेलने का बेताबी से इंतजार है। उम्मीद है कि हम लय कायम रख सकेंगे।’’
न्यूजीलैंड के लिये 73 टेस्ट खेल चुके बोल्ट ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग के कारण सभी खिलाड़ी एक दूसरे को जानते हैं तो थोड़ी बहुत छींटाकशी देखने को मिलेगी।
बोल्ट आईपीएल में गत चैम्पियन मुंबई इंडियंस के लिये खेलते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘कुछ आईपीएल खिलाड़ियों को हम जानते हैं। मैने अभी तक मुंबई इंडियंस के किसी खिलाड़ी को नहीं देखा लेकिन मुझे यकीन है कि कुछ हंसी मजाक और छींटाकशी होगी। सामाजिक दूरी का पालन किया जायेगा क्योंकि यह हालात अलग हैं।’’
मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में मिथिबाई क्षितिज का कोंटिन्जेंट लीडर्स ghar 2024
मुंबई l( अशोका एक्सप्रेस) मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में अपने बहुप्रतीक्षित कोंटिन्जेंट लीडर्स म…