Home देश-दुनिया टीकाकरण में 89 देश भारत से आगे, यहां सिर्फ राजनीतिः कपिल सिब्बल

टीकाकरण में 89 देश भारत से आगे, यहां सिर्फ राजनीतिः कपिल सिब्बल

नई दिल्ली, 17 जून (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने भाजपा पर टीकाकरण के मुद्दे पर राजनीति करने का आरोप लगाया है। इससे पहले सत्तारूढ़ पार्टी के सांसदों ने इस मुद्दे पर पीएसी (लोक लेखा समिति) में चर्चा का विरोध किया था। कपिल सिब्बल ने गुरुवार को एक ट्वीट में कहा, ‘राजनीति ही सब कुछ है।’

उन्होंने कहा, ‘जनसंख्या का पूरी तरह से टीकाकरणः

24 मईः भारत से 75 देश आगे,

1 जून: 81 आगे,

17 जूनः 89 देश आगे।’

उन्होंने कहा, ‘केवल 3.5 प्रतिशत का पूर्ण टीकाकरण। पीएसी में, भाजपा ने टीकाकरण नीति पर चर्चा का विरोध किया!’ सरकार ने बुधवार को जानकारी दी कि देश में 26.53 करोड़ (26,53,17,472) से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई है।

बुधवार को 18-44 वर्ष आयु वर्ग में कुल 20,67,085 वैक्सीन खुराक पहली खुराक के रूप में और 67,447 दूसरी खुराक के रूप में दी गई। कुल मिलाकर, 37 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में 4,72,06,953 व्यक्तियों ने अपनी पहली खुराक प्राप्त की है और टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण की शुरूआत के बाद से कुल 9,68,098 लोगों ने अपनी दूसरी खुराक प्राप्त की है। बिहार, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, झारखंड, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, ओडिशा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल ने 18-44 वर्ष के आयु वर्ग के 10 लाख से अधिक लाभार्थियों को वैक्सीन की पहली खुराक दी है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

टोयोटा की अप्रैल में बिक्री 32 प्रतिशत बढ़कर 20,494 इकाई

नई दिल्ली, 01 मई (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की अप्रैल महीने में थोक…