Home देश-दुनिया दिल्ली में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर

दिल्ली में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर

नई दिल्ली, 01 नवंबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। राजधानी दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में मंगलवार को वायु प्रदूषण का स्तर बेहद खराब स्तर दर्ज किया गया है।
वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) के अनुसार आज सुबह 08.30 बजे दिल्ली में वायु प्रदूषण के हालात बेहद गंभीर स्थिति में रहे है। कई इलाकों में वायु गुणवत्ता का स्तर 400 के दर्ज किया गया। वहीं नरेला में एक्यूआई 571 के खतरनाक स्तर दर्ज किया गया है। आईटीओ पर एक्यूआई 441, राजपथ पर 417 और मंदिर मार्ग पर 352 दर्ज किया। इस बीच फसलों की कटाई के बाद पराली जलाने के मामले बढ़ने से वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ सकता है।
प्रदूषण का स्तर बढ़ने के कारण लोगों को सांस लेने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। तीन दिनों से दिल्ली और एनसीआर में स्मॉग की परत और धुंध देखी जा रही है और फिलहाल इससे राहत के आसार नहीं दिख रहे है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

सोलरवर्ल्ड एनर्जी ने आईपीओ पूर्व चक्र में जुटाए 110 करोड़ रुपये

नई दिल्ली, 25 नवंबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। सोलरवर्ल्ड एनर्जी सॉल्यूशंस ने वैल्यूक्वेस्…