Home व्यापार अदाणी पोर्टफोलियों की कंपनियों ने पेश किए शानदार नतीजे, एसेट बेस 5 लाख करोड़ रुपये के पार
व्यापार - 3 hours ago

अदाणी पोर्टफोलियों की कंपनियों ने पेश किए शानदार नतीजे, एसेट बेस 5 लाख करोड़ रुपये के पार

अहमदाबाद, 25 नवंबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। अदाणी पोर्टफोलियों की कंपनियों ने सोमवार को चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही (अप्रैल से सितंबर अवधि) और ट्रेलिंग-बाहर-महीने (टीटीएम) अवधि के नतीजे पेश किए। वित्त वर्ष 2025 की पहली छमाही में ग्रुप की पोर्टफोलियों कंपनियों ने 75,277 करोड़ रुपये की राशि निवेश की है। इसके साथ ही कुल सकल संपत्तियां 5.53 लाख करोड़ रुपये हो गई हैं।

वित्त वर्ष 2025 की पहली छमाही में कंपनी का एबिटा भी अपने उच्चतम स्तर 44,212 करोड़ रुपये पहुंच गया है। इसमें सालाना आधार पर 1.2 प्रतिशत की बढ़त हुई है। टीटीएम एबिटा सालाना आधार पर 17.1 प्रतिशत बढ़कर 83,440 करोड़ रुपये हो गया है। अगर अदाणी पावर की पिछली अवधि की नॉन-रिकरिंग आय को मिला दिया जाए तो वित्त वर्ष 2025 की पहली छमाही में एबिटा ग्रोथ 25.5 प्रतिशत और टीटीएम के लिए 34.3 प्रतिशत रही है।

ग्रुप ने कहा कि एबिटा रन-रेट, जिसमें हाल ही में परिचालन की गई संपत्तियों से मुनाफे का वार्षिकीकरण शामिल है, अब 88,192 करोड़ रुपये है। अदाणी समूह ने एक बयान में कहा, “इस मजबूत वृद्धि का श्रेय अदाणी के इन्फ्रास्ट्रक्चर प्लेटफॉर्म पर रणनीतिक फोकस को दिया जाता है, जो उच्च स्थिरता और पूर्वानुमान प्रदान करता है।” बयान में आगे कहा गया कि पोर्टफोलियो की सभी कंपनियों के पास कम से कम अगले 12 महीने में आने वाली सभी कर्ज भुगतान आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए पर्याप्त लिक्विडिटी है। वित्त वर्ष 2034 तक प्रत्येक वर्ष के लिए कर्ज परिपक्वता सितंबर 2024 को समाप्त टीटीएम से कम है।

सितंबर 2024 को समाप्त 12 महीनों के लिए परिचालन से धन प्रवाह (एफएफओ) बढ़कर 58,908 करोड़ रुपये हो गया, जो सालाना आधार पर 28.4 प्रतिशत अधिक है। चालू वित्त वर्ष में ग्रुप के शानदार प्रदर्शन की वजह अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एईएल) के एबिटा में उछाल आना है। इन्फ्रास्ट्रक्चर, सोलर और विंड मैन्युफैक्चरिंग के अच्छे प्रदर्शन के कारण एबिटा वित्त वर्ष 25 की पहली छमाही में एईएल का एबिटा सालाना आधार पर 70.14 प्रतिशत बढ़ा है। अदाणी एंटरप्राइजेज के तहत आने वाला कोर इन्फ्रास्ट्रक्चर बिजनेस (यूटिलिटी, ट्रांसपोर्ट और इन्फ्रास्ट्रक्चर) की वित्त वर्ष 2025 की पहली छमाही में एबिटा में हिस्सेदारी 86.8 प्रतिशत रही है। ग्रुप ने आगे कहा कि नेट डेट-टू-एबिटा 2.46 गुणा रहा है जो कि मैनेजमेंट की गाइडेंस 3.5 से 4.5 गुणा से काफी कम है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

सोलरवर्ल्ड एनर्जी ने आईपीओ पूर्व चक्र में जुटाए 110 करोड़ रुपये

नई दिल्ली, 25 नवंबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। सोलरवर्ल्ड एनर्जी सॉल्यूशंस ने वैल्यूक्वेस्…