Home देश-दुनिया गलत काम करने वाले किसी भी पुलिस कर्मी का बचाव नहीं किया जाना चाहिए: केरल मुख्यमंत्री

गलत काम करने वाले किसी भी पुलिस कर्मी का बचाव नहीं किया जाना चाहिए: केरल मुख्यमंत्री

तिरुवनंतपुरम, 01 नवंबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने मंगलवार को कहा कि गलत काम करने वाले किसी भी पुलिस अधिकारी का बचाव नहीं किया जाना चाहिए। इससे यह सुनिश्चित होगा कि हर कोई ईमानदारी व बिना किसी डर के काम कर सकेगा।

केरल पुलिस स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में विजयन ने कहा कि ऐसे कुछ मामले सामने आए हैं जिसमें पुलिस कर्मी व अधिकारी गलत गतिविधियों में लिप्त या बल के अनुशासन के खिलाफ काम करते पाए गए। ऐसे लोगों का बचाव नहीं किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा कोई भी जो बल का अनुशासन बनाए नहीं रख सकता तथा नियमों का पालन नहीं करता, वह पुलिस का हिस्सा नहीं हो सकता। ऐसे मामलों में यही रुख अपनाया जाना चाहिए। तभी हर कोई ईमानदारी व बिना डर के काम कर पाएगा।’’

हाल ही में पुलिस की बर्बरता और अवैध कार्रवाइयों के कई मामले सामने आने के मद्देनजर विजयन के बयान का महत्व बढ़ गया है। गौरतलब है कि राज्य के थानों में लोगों की पिटाई की घटनाओं से लेकर सड़क किनारे एक दुकान से आम चुराने तक पुलिस कर्मियों के गलत आचरण के पिछले महीने कई मामले सामने आए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

सोलरवर्ल्ड एनर्जी ने आईपीओ पूर्व चक्र में जुटाए 110 करोड़ रुपये

नई दिल्ली, 25 नवंबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। सोलरवर्ल्ड एनर्जी सॉल्यूशंस ने वैल्यूक्वेस्…