Home देश-दुनिया देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़े

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़े

नई दिल्ली, 28 दिसंबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के सक्रिय मामलों में वृद्धि हुई है, जिससे अब इनकी संख्या बढ़कर 3,468 हो गयी है और सक्रिय मामलों की दर 0.1 प्रतिशत है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि सुबह सात बजे तक 220.07 करोड़ से अधिक टीके दिये जा चुके हैं।

मंत्रालय ने बताया कि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 141 लोग मुक्त हुए हैं, जिससे इस महामारी से अब तक निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,41,43,483 हो गयी है और देश में स्वस्थ होने की दर 98.80 प्रतिशत है।पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं होने से मृतकों की संख्या 5,30,696 बरकरार है और मृत्युदर 1.19 फीसदी है। पिछले 24 घंटे में 11 राज्यों और दो केन्द्र शासित प्रदेश में कोरोना के नए मामले सामने आए हैं और अन्य राज्यों एवं केन्द्रशासित प्रदेशों में इनकी संख्या में कमी आयी है।

राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना संक्रमण के 13 सक्रिय मामले बढ़े हैं, जिससे अब सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 39 हो गयी है और इस बीमारी से निजात पाने वालों की संख्या 19,80,615 हो गयी है और इसी अवधि में एक मरीज की मौत होने से राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 26,521 हो गयी है। केरल में 13 सक्रिय मामले घटने पर, यहां सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 1,358 रह गये हैं। कोरोना महामारी से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 67,55,237 हो गई है और मृतकों की संख्या 71,551 स्थिर है।

कर्नाटक में कोरोना संक्रमण के 19 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 1,248 हो गयी है। इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 40,30,299 तक पहुंच गयी है और मृतकों का आंकड़ा 40,307 पर बरकरार है। महाराष्ट्र में 11 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 165 हो गयी है। इस दौरान 15 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 79,87,972 तक पहुंच गयी है। राज्य में दो मरीजों की मृत्यु होने से, मृतकों की संख्या 1,48,415 तक पहुंच गयी है।

बिहार में कोरोना संक्रमण के 12 सक्रिय मामले बढ़े हैं, जिससे अब सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 15 हो गयी है और इस बीमारी से निजात पाने वालों की संख्या 8,39,062 हो गयी है। राज्य में मृतकों की संख्या 12,302 है। तमिलनाडु में भी चार कोरोना सक्रिय मामलों में बढ़ोतरी हुयी है, जिससे कोरोना संक्रमणों की कुल संख्या बढ़कर 55 हो गयी। इस महामारी से ठीक होने वालों की कुल संख्या 35,56,273 तक पहुंच गयी है और मृतकों का आंकड़ा 38,049 है। पंजाब में भी छह कोरोना सक्रिय मामले बढ़े हैं, जिससे इनकी कुल संख्या बढ़कर 44 हो गयी है। इस महामारी से ठीक होने वालों की कुल संख्या 7,64,866 तक पहुंच गयी है और मृतकों का आंकड़ा 19,289 बरकरार है।

केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में चार कोरोना सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी संख्या बढ़कर 18 हो गयी है। इस महामारी से अब तक 4,74,607 लोग मुक्त हो चुके हैं और मृतकों की संख्या 4,785 पर स्थिर है। इसके अलावा, गोवा और पश्चिम बंगाल में कोरोना के दो-दो मामले, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह, चंडीगढ़, झारखंड और मेघालय में दो-दो मामले पाये गये हैं। राहत की बात यह है कि अरुणाचल प्रदेश, असम, दादर एवं नागर हवेली, दमन एवं दीव, लक्षद्वीप, मिजोरम, नागालैंड, मणिपुर तथा त्रिपुरा में कोरोना का एक भी सक्रिय मामला नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

सोलरवर्ल्ड एनर्जी ने आईपीओ पूर्व चक्र में जुटाए 110 करोड़ रुपये

नई दिल्ली, 25 नवंबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। सोलरवर्ल्ड एनर्जी सॉल्यूशंस ने वैल्यूक्वेस्…