माली में विभिन्न हमलों में 14 सैनिक मारे गए
बमाको, 12 जनवरी (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। माली में इस्लामी चरमपंथियों द्वारा किए गए विभिन्न हमलों में माली के 14 सैनिक मारे गए और लगभग एक दर्जन अन्य घायल हो गए।
सेना के जनसंपर्क निदेशक कर्नल सौलेमेन डेम्बेले ने बुधवार को एक बयान में कहा कि मध्य माली में दीया और दिआफराबे गांवों तथा कौमारा और मैकिना कस्बों में कई विस्फोट हुए।
उन्होंने बताया कि इन हमलों में 14 सैनिक मारे गए और लगभग एक दर्जन अन्य घायल हो गए।
डेम्बेले ने कहा कि इस सप्ताह के शुरू में हुए इन हमलों के दौरान माली की सेना ने 30 से अधिक ‘आतंकवादियों’ को मार गिराया।
पश्चिम अफ्रीकी राष्ट्र एक दशक से अलकायदा और इस्लामिक स्टेट समूह से जुड़ी हिंसा से जूझ रहा है जिसमें हजारों लोग मारे गए हैं।
गौतम अडानी को मोदी का संरक्षण इसलिए नहीं होते गिरफ्तार : राहुल
नई दिल्ली, 21 नवंबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं लोकसभा में वि…