Home देश-दुनिया नायडू ने ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड टीका अभियान पर जताया संतोष

नायडू ने ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड टीका अभियान पर जताया संतोष

नई दिल्ली, 23 जून (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड टीकाकरण अभियान के तेजी पकड़ने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए सभी लोगों से टीका लगाने की अपील की है।
श्री नायडू ने बुधवार को यहां जारी एक संदेश में कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सफल कोविड टीकाकरण अभियान चलाने का अनुभव सभी राज्यों के साथ साझा किया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि यह विशेष संतोष का विषय है कि सोमवार से शुरू हुए नए टीकाकरण अभियान में हर पांच व्यक्तियों में से तीन ग्रामीण क्षेत्र से हैं जहां भारत की अधिकांश जनसंख्या बसती है। इस उपलब्धि के लिए केंद्र तथा राज्य सरकारों का अभिनंदन, जिन्होंने टीम इंडिया की भावना से परस्पर सहयोग किया।
उन्होंने कहा कि जिन राज्यों ने टीकाकरण में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है वे अपनी पद्धति को अन्य राज्यों के साथ भी साझा करें, जिससे बेहतर परिणाम मिल सकें।
उपराष्ट्रपति ने कहा, ष् मैं नागरिकों से अपील करता हूं कि वे टीका लगवाने के लिए खुद आगे आएं।ष्

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

नए साल के स्वागत में शिमला में पर्यटकों की संख्या में इजाफा

-बर्फबारी का मजा लेने के ‎लिए शहर के होटल और रिसॉर्ट्स में बु‎किंग हुई शिमला, 31 दिसंबर (ऐ…