सक्रिय मामले 82 दिन के निचले स्तर पर, रिकवरी दर 96.56 फीसदी
नई दिल्ली, 23 जून (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ने के बावजूद इससे स्वस्थ होने वालों की संख्या में तेजी से वृद्धि होने के कारण सक्रिय मामले 82 दिन के निचले स्तर छह लाख 43 हजार 194 पर आ गये।
इस बीच मंगलवार को 54 लाख 24 हजार 374 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये। देश में अब तक 29 करोड़ 46 लाख 39 हजार 511 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 50,848 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 28 हजार 709 हो गया है। इस दौरान 68 हजार 817 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महमारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर दो करोड़ 89 लाख 94 हजार 855 हो गई हैं। सक्रिय मामले 19 हजार 327 कम होकर छह लाख 43 हजार 194 रह गये हैं। इसी अवधि में 1,358 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर तीन लाख 90 हजार 660 हो गया है।
देश में सक्रिय मामलों की दर कम होकर 2.14 फीसदी, रिकवरी दर बढ़कर 96.56 फीसदी और मृत्यु दर 1.30 फीसदी बनी हुई है।
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामलों में 1055 कमी आने के बाद यह संख्या घटकर 1,26,468 रह गयी है। इसी दौरान राज्य में 9043 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 57,42,258 हो गयी है जबकि 482 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,18,795 हो गया है।
कर्नाटक में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 4541 कम होकर 1,18,615 रह गए हैं। वहीं 139 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा 34164 हो गया है। राज्य में अब तक 2662250 मरीज स्वस्थ हुए हैं। केरल में इस दौरान सक्रिय मामले 746 बढ़कर 1,00,881 हो गये हैं तथा 11,730 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 27,16,284 हो गयी है जबकि 141 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 12,295 हो गयी है।
तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 4443 घटकर 56886 रह गयी है तथा 194 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 31580 हो गयी है। वहीं 2348353 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं। आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले 53,880 रह गये हैं। राज्य में कोरोना को मात देने वालों की तादाद 1791056 हो गयी है जबकि 12416 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
बंगाल में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 232 घटकर 22508 हो गये हैं और इस महामारी के संक्रमण से कुल 17437 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 1445493 मरीज स्वस्थ हुए हैं। तेलंगाना में सक्रिय मामले 606 घटकर 16640 रह गये हैं, जबकि अब तक 3586 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 595348 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं।
छत्तीसगढ़ में कोरोना के सक्रिय मामले 557 घटकर 8007 रह गये हैं। वहीं 970244 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं जबकि सात और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 13402 हो गयी है।
पंजाब में सक्रिय मामले 509 घटकर 5968 रह गये हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 571207 हो गयी है जबकि 15888 मरीजों की जान जा चुकी है। गुजरात में सक्रिय मामले 480 घटकर 5159 रह गये हैं तथा अब तक 10037 लोगों की मौत हुई है। वहीं 807424 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।
आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान 253 सक्रिय मामले कम हुए हैं और इनकी संख्या अब 3910 रह गयी है। राज्य में इस महामारी से 58 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 22282 हो गयी है तथा अब तक 1678486 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
हरियाणा में सक्रिय मामले 137 घटकर 2200 रह गये हैं। राज्य में इस महामारी से 9295 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 756231 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। पश्चिम बिहार में सक्रिय मामले 206 घटकर 2811 रह गए हैं। राज्य में मृतकों का कुल आंकड़ा 9563 हो गया है और 707833 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामलों में 78 की कमी आने के साथ इनकी संख्या घटकर 1918 रह गयी है। यहां आठ और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 24933 हो गयी है। वहीं 1405927 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं।
मध्य प्रदेश में सक्रिय मामले 273 घटकर 1707 रह गये हैं तथा अब तक 778902 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 8806 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।
कोरोना महामारी से अब तक राजस्थान में 8904, उत्तराखंड में 7052, झारखंड में 5102, जम्मू-कश्मीर में 4269, असम में 4280, हिमाचल प्रदेश में 3453, ओडिशा में 3671, गोवा में 3008, पुड्डुचेरी में 1727, मणिपुर में 1065, चंडीगढ़ में 806, मेघालय में 788, त्रिपुरा में 658, नागालैंड में 477, सिक्किम में 296, लद्दाख में 202, अरुणाचल प्रदेश में 160, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में 127, मिजोरम में 85, लक्षद्वीप में 47 तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में चार लोगों की मौत हुई है।
नए साल के स्वागत में शिमला में पर्यटकों की संख्या में इजाफा
-बर्फबारी का मजा लेने के लिए शहर के होटल और रिसॉर्ट्स में बुकिंग हुई शिमला, 31 दिसंबर (ऐ…