Home देश-दुनिया मध्यप्रदेश में कोई कांटे की टक्कर नहीं : शिवराज

मध्यप्रदेश में कोई कांटे की टक्कर नहीं : शिवराज

भोपाल, 01 दिसंबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में कई एग्जिट पोल में भारतीय जनता पार्टी को स्पष्ट बहुमत की ओर प्रदर्शित करने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राज्य में कांटे की टक्कर जैसी कोई बात नहीं है और फिर एक बार भाजपा की सरकार बनना स्पष्ट हो रहा है।
श्री चौहान ने कल रात अपने बयान मेें कहा कि वे पूर्व में भी कह चुके हैं कि प्रदेश में कांटे की टक्कर जैसी कोई बात नहीं है। जनता का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति प्रेम, प्रधानमंत्री का नेतृत्व, गृह मंत्री अमित शाह की रणनीति, पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा का मार्गदर्शन, पार्टी के कार्यकर्ताओं का अनथक परिश्रम, सरकार की अनेक कल्याणकारी योजनाओं और राज्य के विकास ने बता दिया है कि भाजपा की बहुमत से सरकार बनेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वे हमेशा आत्मविश्वास से भरे रहे। लाड़ली बहनाओं ने सभी कांटे निकाल दिए हैं। भाजपा को बहनों का अभूतपूर्व प्यार मिला है। उन्होंने कहा कि वे जहां भी जाते हैं, बहनें कहती हैं कि भैया अपन जीत रहे हैं, इससे स्पष्ट हो रहा है कि भाजपा की जीत में महिलाओं को अपनी जीत दिखाई दे रही है।

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

जल्द ही 100 करोड़ मतदाताओं वाला देश बन जाएगा भारत: मुख्य निर्वाचन आयुक्त

नई दिल्ली, 07 जनवरी (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने मंगलवा…