Home देश-दुनिया मुजफ्फरनगर कावड़ यात्रा पर दुकानदारों के नाम आदेश को तुरंत वापस लें प्रशासन : रामाशीष राय
मुजफ्फरनगर कावड़ यात्रा पर दुकानदारों के नाम आदेश को तुरंत वापस लें प्रशासन : रामाशीष राय
मुजफ्फरनगर, 19 जुलाई (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। मुजफ्फरनगर में कांवड़ मार्गों पर दुकानों पर नाम और धर्म लिखने के निर्देश को लेकर आरएलडी प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय ने सरकार की कड़ी आलोचना की है। राय ने इसे सांप्रदायिकता को बढ़ावा देने वाला और गैर-संवैधानिक आदेश बताया है। उन्होंने प्रशासन से इस अनुचित आदेश को तुरंत वापस लेने की मांग की है। रामाशीष राय का कहना है कि इस प्रकार के निर्देश जाति और संप्रदाय के बीच विभाजन को बढ़ावा देने वाले हैं और यह भारतीय संविधान के मूल्यों के खिलाफ है। उन्होंने इस फैसले को अनुचित और अस्वीकार्य बताया है और प्रशासन से अपील की है कि वे इस आदेश को वापस लें ताकि सामाजिक सौहार्द्र और एकता बनी रहे।
गौतम अडानी को मोदी का संरक्षण इसलिए नहीं होते गिरफ्तार : राहुल
नई दिल्ली, 21 नवंबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं लोकसभा में वि…