Home व्यापार हिंडनबर्ग के झटके से फिसला बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट
व्यापार - August 12, 2024

हिंडनबर्ग के झटके से फिसला बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट

-सुबह 10 बजे के बाद शेयर बाजार में रिकवरी का रुख

नई दिल्ली, 12 अगस्त (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। अमेरिकी शॉर्ट सेलर कंपनी हिंडनबर्ग की रिसर्च रिपोर्ट के झटके की वजह से घरेलू शेयर बाजार में आज दबाव बना हुआ है। आज के कारोबार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई थी। बाजार खुलने के बाद खरीदारों ने लिवाली का जोर बना कर सेंसेक्स और निफ्टी को सहारा देने की कोशिश भी की, लेकिन थोड़ी ही देर बाद बिकवाली का दबाव बढ़ जाने की वजह से दोनों सूचकांक नीचे लुढ़कते चले गए। हालांकि सुबह 10 बजे के बाद एक बार फिर खरीदारी का जोर बनता नजर आया, जिससे शेयर बाजार की स्थिति में मामूली सुधार की गुंजाइश बनती दिख रही है। पहले एक घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.41 प्रतिशत और निफ्टी 0.42 प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे थे।

बीएसई का सेंसेक्स आज 375.79 अंक की गिरावट के साथ 79,330.12 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही खरीदारी के सपोर्ट से इस सूचकांक में मामूली तेजी आई, लेकिन थोड़ी देर में ही बिकवाली का दबाव बन जाने की वजह से ये सूचकांक 479.78 अंक लुढ़क कर 79,226.13 अंक के स्तर तक पहुंच गया। हालांकि सुबह 10 बजे के बाद एक बार फिर खरीदारों ने दम दिखाया, जिसकी वजह से इस सूचकांक की चाल में सुधार की स्थिति बनती नजर आई। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 326.79 अंक की गिरावट के साथ 79,379.12 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 47.45 अंक लुढ़क कर 24,320.05 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में मामूली खरीदारी होने के बाद बाजार पर बिकवाली का दबाव बन गया, जिसकी वजह से ये सूचकांक 155.40 अंक टूट कर 24,212.10 अंक तक गिर गया। हालांकि सुबह 10 बजे के बाद बाजार में खरीदारी का जोर बनता नजर आया, जिसकी वजह से इस सूचकांक की चाल में भी सुधार होने लगा। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 101.20 अंक की कमजोरी के साथ 24,266.30 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

इसके पहले पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सेंसेक्स 819.69 अंक यानी 1.04 प्रतिशत की मजबूती के साथ 79,705.91 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 250.50 अंक यानी 1.04 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,367.50 अंक के स्तर पर शुक्रवार के कारोबार का अंत किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

सर्राफा बाजार में कमजोरी से सस्ता हुआ सोना, चांदी की भी घटी चमक

नई दिल्ली, 12 अगस्त (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। घरेलू सर्राफा बाजार में आज मामूली गिरावट नज…