Home अंतरराष्ट्रीय ब्राजील का चीन की बीआरआई में शामिल होने से इंकार; भारत पहले कर चुका है इनकार

ब्राजील का चीन की बीआरआई में शामिल होने से इंकार; भारत पहले कर चुका है इनकार

बीजिंग, 29 अक्टूबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। चीन की बेल्ट एंड रोड इनीशिएटिव (बीआरआई) योजना को झटका देते हुए ब्राजील ने बीजिंग की अरबों डॉलर की इस पहल में शामिल नहीं होने का निर्णय लिया है।

इस प्रकार वह ब्रिक्स समूह में भारत के बाद दूसरा देश बन गया है, जिसने इस विशाल परियोजना का समर्थन नहीं किया है।

ब्राजील के राष्ट्रपति लुला डा सिल्वा के विशेष सलाहकार सेल्सो एमोरिम ने सोमवार को कहा कि ब्राजील बीआरआई में शामिल नहीं होगा, बल्कि चीनी निवेशकों के साथ साझेदारी के वैकल्पिक तरीके खोजेगा।

उन्होंने ब्राजील के अखबार ओ ग्लोबो से कहा कि ब्राज़ील ‘चीन के साथ संबंधों को एक नए स्तर पर ले जाना चाहता है, बिना किसी परिग्रहण अनुबंध पर हस्ताक्षर किए।’

एमोरिम ने कहा, ‘‘हम कोई संधि नहीं कर रहे हैं।’’

हांगकांग से संचालित अखबार ‘साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट’ की खबर के अनुसार ब्राजील का यह फैसला चीन की इस योजना के विरोधाभासी है कि 20 नवंबर को चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग की ब्रासीलिया की राजकीय यात्रा के दौरान इसे मुख्य रूप से अंजाम दिया जाए।

अखबार के अनुसार ब्राजील के अर्थव्यवस्था और विदेश मंत्रालयों के अधिकारियों ने हाल में इस विचार का विरोध किया था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

नेस्को, मुंबई में हैलोवीन के साथ तालविंदर के साथ सहयोग किया।

मुबई (अशोका एक्स्प्रेस) तालविंदर, एक संवेदनशील गायक, ने क्षितिज के आधिकारिक छात्र अनुभव सा…