उत्तर गाजा में इजराइल के हमले में 34 की मौत: फलस्तीनी अधिकारी
दीर अल-बला (गाजा पट्टी), 29 अक्टूबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि मंगलवार तड़के उत्तरी गाजा में पांच मंजिला एक इमारत पर इजराइल के हमले में कम से कम 34 लोगों की मौत हो गई जिनमें आधे से अधिक महिलाएं और बच्चे थे।
इस इमारत में विस्थापित फलस्तीनियों ने शरण ले रखी थी।
स्वास्थ्य मंत्रालय की आपातकालीन सेवा ने कहा कि इजराइल की सीमा के पास उत्तरी कस्बे बीत लहिया में हुए हमले में 20 अन्य लोग घायल हो गए।
इजराइल की सेना ने इस पर तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की है।
विस्थापित फलस्तीनियों के लिए आश्रय स्थल वाली पांच मंजिला इमारत पर इजरायली हमले में मंगलवार सुबह कम से कम 34 लोग मारे गए, जिनमें आधे से ज़्यादा महिलाएं और बच्चे थे। मंत्रालय की आपातकालीन सेवा ने कहा कि इजरायली सीमा के पास उत्तरी शहर बेत लाहिया में हुए हमले में 20 अन्य लोग घायल हो गए। इजरायली सेना की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की गई।
दिल्ली : मंगोलपुरी में चली ताबड़तोड़ गोलियां, एक युवक की मौत
नई दिल्ली, 03 दिसंबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। राजधानी दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में क्रा…