Home अंतरराष्ट्रीय इजरायल ने सीरिया की राजधानी के पास किया हवाई हमला

इजरायल ने सीरिया की राजधानी के पास किया हवाई हमला

दमिश्क/यरूशलम, 05 नवंबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। इजरायल ने हवाई हमलों के जरिए सीरिया की राजधानी दमिश्क के निकटवर्ती क्षेत्रों को निशाना बनाया है।
सीरियाई रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “इजरायली दुश्मन ने सोमवार शाम को दमिश्क के दक्षिण में कई नागरिक स्थलों को निशाना बनाते हुए सीरियाई गोलान की दिशा से हवाई हमला किया, जिसके कारण भौतिक क्षति हुई। नुकसान की सीमा के बारे में विशेष विवरण तुरंत उपलब्ध नहीं हैं।”
इस बीच, इजरायली सेना ने एक बयान में कहा कि उसने सीरिया में हिजबुल्लाह के खुफिया मुख्यालय के रूप में इस्तेमाल की जाने वाली एक साइट पर हमला किया, जिसका उद्देश्य “हिजबुल्लाह की खुफिया क्षमताओं को कमजोर करना” है। सेना ने कहा कि जिस परिसर पर हमला किया गया, उसका कथित तौर पर हिजबुल्लाह के खुफिया मुख्यालय की एक शाखा के रूप में काम करता था, “हिजबुल्लाह के खुफिया प्रमुख के प्रत्यक्ष आदेश के तहत एक स्वतंत्र खुफिया जानकारी एकत्र करने, समन्वय और मूल्यांकन नेटवर्क के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा था।
ब्रिटेन स्थित सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के अनुसार, हमलों में दमिश्क के ग्रामीण इलाकों में दक्षिणी और दक्षिणपूर्वी सैय्यदाह ज़ैनब में स्थित खेतों पर तीन अलग-अलग हमले शामिल हैं। यह हमला सीरिया में हिजबुल्लाह की खुफिया संपत्तियों को निशाना बनाने, लेबनान में हिजबुल्लाह साइटों और गुर्गों के खिलाफ एक व्यापक इजरायली अभियान के बाद हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

प्रियांक खड़गे ने भाजपा पर घोटाले का लगाया आरोप

बेंगलुरु, 11 नवंबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। कर्नाटक के आईटी एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्र…