वर्थीन बने अर्जेंटीना के नए विदेश मंत्री
ब्यूनस आयर्स, 05 नवंबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। गेरार्डो वर्थीन अर्जेंटीना के नए विदेश मंत्री बन गए हैं। अर्जेंटीन के राष्ट्रपति के कार्यालय की ओर से जारी बयान में बताया गया कि राष्ट्रपति जेवियर माइली ने सोमवार को श्री वर्थीन को नए विदेश मंत्री के रूप में शपथ दिलायी। श्री वर्थीन (68) पशु चिकित्सक एवं व्यवसायी हैं और इससे पहले वे अमेरिका में अर्जेंटीना के राजदूत के रूप में काम कर रहे थे। गौरतलब है कि श्री वर्थीन की पूर्ववर्ती डायना मोंडिनो को श्री माइली ने 30 अक्टूबर को पद से हटा दिया था।
प्रियांक खड़गे ने भाजपा पर घोटाले का लगाया आरोप
बेंगलुरु, 11 नवंबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। कर्नाटक के आईटी एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्र…