शेयर बाजार में घटबढ़
मुंबई, 11 मार्च (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। विश्व बाजार के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर आईटी, टेक और फोकस्ड आईटी समेत आठ समूहों में हुई बिकवाली से आज सेंसेक्स फिसलकर जबकि लिवाली की बदौलत निफ्टी बढ़कर बंद हुआ।
बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 12.85 अंक फिसलकर 74,102.32 अंक पर आ गया। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 37.60 अंक की बढ़ोतरी लेकर 22,497.90 अंक पर पहुंच गया। इसी तरह बीएसई की मझौली और छोटी कंपनियों के शेयरों में भी मिलाजुला रुख रहा। मिडकैप 0.72 प्रतिशत की छलांग लगाकर 39,589.67 अंक जबकि स्मॉलकैप 0.70 प्रतिशत लुढ़ककर 44,330.32 अंक पर रहा।
इस दौरान बीएसई में कुल 4092 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2506 में गिरावट जबकि 1466 में तेजी रही वहीं 120 में कोई बदलाव नहीं हुआ। वहीं, निफ्टी की 33 कंपनियां हरे जबकि अन्य 17 लाल निशान पर बंद हुईं।
बीएसई के आठ समूहों का रुझान नकारात्मक रहा। इससे एफएमसीजी 0.15, इंडस्ट्रियल्स 0.01, आईटी 0.87, यूटिलिटीज 0.15, ऑटो 0.09, बैंकिंग 0.36, टेक 0.04 और फोकस्ड आईटी समूह के शेयर 0.82 प्रतिशत लुढ़क गए। वहीं, रियल्टी 3.92, ऊर्जा 1.20, दूरसंचार 2.78, कैपिटल गुड्स 0.47, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.48, धातु 0.62 और तेल एवं गैस समूह के शेयरों में 1.58 प्रतिशत की तेजी रही।
विश्व बाजार का रुझान मिश्रित रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.20, जापान का निक्केई 0.64 और हांगकांग का हैंगसेंग 0.01 प्रतिशत गिर गया। वहीं, जर्मनी का डैक्स 0.48 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.41 प्रतिशत मजबूत रहा।
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 371 अंक की भारी गिरावट लेकर 73,743.88 अंक पर खुला और बिकवाली के दबाव में थोड़ी देर बाद ही 73,663.60 अंक के निचले स्तर तक लुढ़क गया। वहीं, इसके बाद शुरू हुई लिवाली के दम पर यह लगातार बढ़ता हुआ कारोबार के अंतिम चरण में 74,195.17 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। लेकिन, अंत में पिछले दिवस के 74,115.17 अंक के मुकाबले 0.02 प्रतिशत फिसलकर 74,102.32 अंक पर आ गया।
इसी तरह निफ्टी भी 114 अंक टूटकर 22,345.95 अंक पर खुला और सत्र के दौरान 22,314.70 अंक के निचले जबकि 22,522.10 अंक के उच्चतम स्तर पर रहा। अंत में पिछले सत्र के 22,460.30 अंक की तुलना में 0.17 प्रतिशत चढ़कर 22,497.90 अंक पर बंद हुआ।
इस दौरान सेंसेक्स की नुकसान में रही कंपनियों में इंडसइंड बैंक 27.17, इंफोसिस 2.48, बजाज फिनसर्व 1.81, महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.77, जोमैटो 1.52, पावरग्रिड 1.49, हिंदुस्तान यूनिलीवर 1.35, एक्सिस बैंक 0.98, अल्ट्रासिम्को 0.67, अडानी पोर्ट्स 0.56, टीसीएस 0.37, एचडीएफसी बैंक 0.12, टाटा स्टील 0.07, बजाज फाइनेंस 0.02 और टाटा मोटर्स 0.01 प्रतिशत शामिल रही।
वहीं, सन फार्मा 2.62, आईसीआईसीआई बैंक 2.49, भारती एयरटेल 1.93, एचसीएल टेक 1.22, मारुति 0.86, एलटी 0.79, रिलायंस 0.74, कोटक बैंक 0.68, टाइटन 0.59, एशियन पेंट 0.32, एनटीपीसी 0.32, आईटीसी 0.26, नेस्ले इंडिया 0.23, एसबीआई 0.22 और टेक महिंद्रा के शेयरों में 0.01 प्रतिशत की तेजी रही।
कनाडा अमेरिकी आयात शुल्कों का जवाब जवाबी उपायों से देगा : कार्नी
ओटावा, 03 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने कहा कि द…