कनाडा अमेरिकी आयात शुल्कों का जवाब जवाबी उपायों से देगा : कार्नी
ओटावा, 03 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने कहा कि देश अमेरिकी आयात शुल्कों का जवाब जवाबी उपायों से देगा। श्री कार्नी ने संवाददाताओं से कहा, ‘हम इन शुल्कों का जवाब जवाबी उपायों से देंगे।’ व्हाइट हाउस ने बुधवार को एक बयान में कहा कि अमेरिका पांच अप्रैल से सभी विदेशी आयातों पर 10 प्रतिशत शुल्क लगाएगा जबकि नौ अप्रैल से उन देशों पर अधिक शुल्क लगाया जाएगा जिनके साथ अमेरिका का सबसे बड़ा व्यापार घाटा है।
ट्रंप ने भारत पर लगाया 26 प्रतिशत टैरिफ
वॉशिंगटन/नई दिल्ली, 03 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प…