शिल्पा शेट्टी ने दिखाया श्चुरा के दिल मेराश् का टीज़रए जावेद जाफरी के बेटे मिज़ान संग जमी जोड़ी
मुंबईए 05 जुलाई (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। कॉमिडी फिल्म श्हंगामा 2श् से लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर कमबैक करने जा रही हैं शिल्पा शेट्टी। इस फिल्म में शिल्पा शेट्टी अपने फेमस सॉन्ग श्चुरा के दिल मेराश् पर एक बार फिर से थिरकती नजर आएंगी। शिल्पा शेट्टी ने इस गाने का टीजर शेयर किया हैए जिसका फुल सॉन्ग कल यानी मंगलवार को रिलीज़ होने वाला है।
गाने की इस शॉर्ट झलक में शिल्पा शेट्टी के साथ जावेद जाफरी के बेटे मिज़ान जाफ़री के साथ ठुमके लगाती दिख रही हैं। फिल्म में शिल्पा शेट्टी परेश रावल की वाइफ की भूमिका निभा रही हैं। इस फिल्म में शिल्पा मुश्किल में फंसे मिज़ान जाफ़री की मदद करने की कोशिश करती हैंए लेकिन परेश रावल को लगता है कि उनकी वाइफ यानी शिल्पा शेट्टी का उनसे अफेयर है।
इस फिल्म में अक्षय कुमाऱ और शिल्पा शेट्टी की फिल्म श्मैं खिलाड़ी तू अनाड़ीश् के फेमस सॉन्ग श्चुरा के दिल मेराश् कको रीक्रिएट किया हैए जिसका पूरा फ्लेवर कल मंगलवार को फैन्स के सामने नजर आएगा। इन झलकियों में शिल्पा और मिज़ान जाफ़री की जोड़ी खूब जम रही है।
मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में मिथिबाई क्षितिज का कोंटिन्जेंट लीडर्स ghar 2024
मुंबई l( अशोका एक्सप्रेस) मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में अपने बहुप्रतीक्षित कोंटिन्जेंट लीडर्स म…