Home अंतरराष्ट्रीय रूस ने एस्टोनिया के वाणिज्य दूत को गोपनीय जानकारी लेने के आरोप में हिरासत में लिया

रूस ने एस्टोनिया के वाणिज्य दूत को गोपनीय जानकारी लेने के आरोप में हिरासत में लिया

मॉस्को, 07 जुलाई (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। सेंट पीटर्सबर्ग में एस्टोनिया के वाणिज्य दूत को कथित तौर पर गोपनीय दस्तावेज लेते हुए पकड़ने के बाद हिरासत में ले लिया गया। रूस की संघीय सुरक्षा सेवा ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

एजेंसी की तरफ से जारी बयान में वाणिज्य दूत मार्ट लैटे की हिरासत के संबंध में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई लेकिन इसमें कहा गया कि, “ऐसी गतिविधियां कूटनीतिक कर्मचारी के दर्जे के साथ असंगत हैं और रूस के लिए खुले तौर पर शत्रुतापूर्ण हैं।”

एस्टोनियाई विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता आरी लेम्मिक ने बताया कि यह कदम, “यूरोपीय संघ के सदस्य राष्ट्रों और पूरे यूरोपीय संघ के लिए उकसावे वाला और नुकसान पहुंचाने वाला है।”

रूस इस साल एस्टोनियाई राजनयिकों को दो बार निष्कासित कर चुका है और दोनों ही निष्कासन रूसी राजनयिकों को एस्टोनिया द्वारा निष्कासित किए जाने के जवाब में हुए हैं।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

टोयोटा की अप्रैल में बिक्री 32 प्रतिशत बढ़कर 20,494 इकाई

नई दिल्ली, 01 मई (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की अप्रैल महीने में थोक…