पूर्वी लद्दाख गतिरोध के बीच भारतीय सीमा के पास चीनी सैनिकों का नेतृत्व करेंगे नए पीएलए जनरल
बीजिंग, 07 जुलाई (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने भारत के साथ लगती सीमा की निगरानी करने वाले पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के वेस्टर्न थियेटर कमांड का नेतृत्व करने के लिए शु किलिंग को पदोन्नति देकर जनरल बना दिया है और इसी के साथ किलिंग पिछले साल मई में पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास शुरू हुए गतिरोध के बाद बल का नेतृत्व करने वाले तीसरे कमांडर बन गए हैं।
पर्यवेक्षकों का कहना है कि जनरल किलिंग की पदोन्नति ने उनके पूर्ववर्ती जनरल झांग शुडोंग के भविष्य को लेकर भी अटकलों को हवा दी है। शिन्हुआ संवाद समिति ने सोमवार को बताया कि शी ने 59 वर्षीय शु किलिंग को जनरल के पद पर पदोन्नत किया, जो चीन में सैन्य अधिकारियों के लिए सर्वोच्च रैंक है।
प्राकृतिक गैस में बायोगैस के मिश्रण से 1.17 अरब डॉलर की विदेशी पूंजी बचेगीः आईबीए
नई दिल्ली, 03 दिसंबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। देश भर में आपूर्ति की जाने वाली प्राकृतिक …