Home व्यापार रामचंद्र प्रसाद सिंह ने केंद्रीय इस्पात मंत्री के रूप में पदभार ग्रहण किया
व्यापार - July 8, 2021

रामचंद्र प्रसाद सिंह ने केंद्रीय इस्पात मंत्री के रूप में पदभार ग्रहण किया

नयी दिल्ली, 08 जुलाई (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। रामचंद्र प्रसाद सिंह ने गुरुवार को देश के नए इस्पात मंत्री का पदभार संभाल लिया। उन्होंने धर्मेंद्र प्रधान की जगह ली, जिन्हें मोदी सरकार के नवीनतम कैबिनेट फेरबदल में शिक्षा मंत्रालय के साथ कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सिंह जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) नेता हैं, जो राज्यसभा में बिहार का प्रतिनिधित्व करते हैं। वह 1984 बैच के सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी हैं और उन्होंने विभिन्न पदों पर रहकर 25 वर्षों से अधिक समय तक सेवा की है। सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ‘‘मैं नया हूं… मैं चीजों को समझने और सीखने की कोशिश करूंगा, जिसके बाद ही मैं बेहतर बता सकूंगा।’’

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

टोयोटा की अप्रैल में बिक्री 32 प्रतिशत बढ़कर 20,494 इकाई

नई दिल्ली, 01 मई (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की अप्रैल महीने में थोक…