Home व्यापार मैक्रोटेक डेवलपर्स की पहली तिमाही में बुकिंग बिक्री 88 प्रतिशत बढ़कर 957 करोड़ रुपये हुई
व्यापार - July 8, 2021

मैक्रोटेक डेवलपर्स की पहली तिमाही में बुकिंग बिक्री 88 प्रतिशत बढ़कर 957 करोड़ रुपये हुई

नयी दिल्ली, 08 जुलाई (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। रियल्टी कंपनी मैक्रोटेक डेवलपर्स ने गुरुवार को बताया कि कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के बावजूद मजबूत मांग के कारण जून में समाप्त तिमाही के दौरान उसकी बुकिंग बिक्री 88 प्रतिशत बढ़कर 957 करोड़ रुपये हो गई।

मैक्रोटेक डेवलपर्स ने शेयर बाजार को बताया कि जून 2021 को समाप्त तिमाही में 957 करोड़ रुपये की बुकिंग बिक्री और 1,714 करोड़ रुपये का संग्रह हासिल किया।

कंपनी अपनी संपत्तियों को लोढ़ा ब्रांड के तहत बेचती है।

मैक्रोटेक डेवलपर्स ने बताया कि एक साल पहले की समान अवधि में उसकी बुकिंग बिक्री और ग्राहकों से संग्रह क्रमशः 509 करोड़ रुपये और 384 करोड़ रुपये था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

सर्राफा बाजार में गिरावट जारी, सोना व चांदी की कीमत में लगातार तीसरे दिन आई कमी

नई दिल्ली, 20 सितंबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। घरेलू सर्राफा बाजार में शुक्रवार को लगातार…