जोमैटो का 9,375 करोड़ रुपए का आईपीओ 14 जुलाई को खुलेगा
नई दिल्ली, 09 जुलाई (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। खाने के ऑनलाइन ऑर्डर की सुविधा देने वाला मंच जोमैटो ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसकी अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) से 9,375 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है और यह निर्गम 14 जुलाई से 16 जुलाई तक बोली के लिए खुलेगा। निर्गम के लिए कीमत का दायरा 72 रुपए से 76 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। इस सप्ताह की शुरुआत में जोमैटो को बाजार नियामक सेबी से आईपीओ लाने की इजाजत मिली थी।
आईपीओ का आकार 9,375 करोड़ रुपए है और इसके तहत 9,000 करोड़ रुपए के नए शेयर जारी किए जाएंगे, जबकि इंफो एज (इंडिया) लिमिटेड द्वारा 375 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश की जाएगी। जोमौटो के मुताबिक निर्गम से मिली राशि का इस्तेमाल कारोबार को बढ़ाने तथा अधिग्रहण के लिए किया जाएगा। पिछले कुछ वर्षों में ऑनलाइन खाना आपूर्ति खंड में तेज वृद्धि देखी गई है, जिसमें जोमैटो और स्विगी मुख्य प्रतिस्पर्धी हैं। आईपीओ के बाद कंपनी का बाजार मूल्य क्या होगा, इस बारे में पूछे जाने पर जोमैटो के मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) अक्षत गोयल ने मीडिय से कहा कि इसके बाद कंपनी का बाजार मूल्य 64,365 करोड़ रुपए हो जाएगा।
नए साल के स्वागत में शिमला में पर्यटकों की संख्या में इजाफा
-बर्फबारी का मजा लेने के लिए शहर के होटल और रिसॉर्ट्स में बुकिंग हुई शिमला, 31 दिसंबर (ऐ…