Home व्यापार सोना और चांदी की कीमत में बढ़त
व्यापार - July 9, 2021

सोना और चांदी की कीमत में बढ़त

मुंबई, 09 जुलाई (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। घरेलू बाजार में शुक्रवार के कारोबारी ‎दिन सोने और चांदी की वायदा कीमत में बढ़त आई। एमसीएक्स पर 6 जुलाई को सोना वायदा 151 रुपये चढ़कर 47,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं, चांदी वायदा 0.32 फीसदी यानी 227 रुपये बढ़कर 70,309 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। पीली धातु पिछले साल के उच्चतम स्तर 56200 रुपये प्रति 10 ग्राम से करीब नौ हजार रुपये नीचे है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना फायदे के साथ 1,805 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी 26.33 डॉलर प्रति औंस पर लगभग बिना बदलाव के बंद हुई। वहीं प्लैटिनम 0.3 फीसदी गिरकर 1,086.49 डॉलर प्रति औंस रहा। दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 29 रुपये की मामूली गिरावट के साथ 46,903 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। पिछले कारोबारी दिन में सोना 46,932 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। चांदी भी 762 रुपये की गिरावट के साथ 68,560 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई।

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

समस्याओं का समाधान ‘युद्ध’ नहीं: पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी

वियेनतिएन/नई दिल्ली, 11 अक्टूबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कह…