Home मनोरंजन कदर न जानी में धमाल मचा रही मंजुल-रूमान की जोड़ी
मनोरंजन - July 13, 2021

कदर न जानी में धमाल मचा रही मंजुल-रूमान की जोड़ी

मुंबई, 13 जुलाई (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। अभिनेता मंजुल खट्टर और अभिनेत्री रूमान अहमद की जोड़ी का नया गाना कदर न जानी रिलीज हो गया है।

मंजुल खट्टर और रूमान अहमद की जोड़ी के नये गाने कदर न जानी को लोग बेहद पसंद कर रहे हैं। यह गाना एक रोमांटिक मेलोडी सांग है, जिसके निर्माता राज जायसवाल है जबकि निर्देशक विकास के चन्डेल है। गाने का लिरिक्स और म्यूजिक कम्पोज संजीव चतुर्वेदी ने तैयार किया है।सोनू कक्कड़ ने इस गाने को अपनी सुमधुर आवाज से स्वरबद्ध किया है।

रूमान अहमद ने इस गाने को अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर किया है।निर्माता राज जयसवाल ने कहा कि वह अपनी सफतला को श्रेय अपने दर्शको को देते है जो उनके द्वारा बनाये गये सभी अलबम को पसंद करते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

डॉ. सिंह के निधन से मैंने अपना मार्गदर्शक खो दिया: राहुल

नई दिल्ली, 27 दिसंबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह…