Home देश-दुनिया नड्डा ने महान क्रांतिकारी मंगल पांडे को उनकी जयंती पर किया नमन

नड्डा ने महान क्रांतिकारी मंगल पांडे को उनकी जयंती पर किया नमन

नई दिल्ली, 19 जुलाई (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने महान क्रांतिकारी मंगल पांडे की जयंती पर उन्हें नमन किया है। श्री नड्डा ने सोमवार को ट्वीट कर कहा, ‘प्रथम स्वतंत्रता संग्राम 1857 की क्रांति के अग्रदूत, माँ भारती के वीर सपूत, अमर शहीद महान क्रांतिकारी मंगलपांडे जी की जयंती पर उन्हें शत्-शत् नमन।’ उन्होंने कहा देश में पराधीनता के विरुद्ध संघर्ष में, आपका सर्वोच्च बलिदान युगों-युगों तक आने वाली पीढ़ियों को देश सेवा के लिए प्रेरणा देगा। शहीद मंगल पांडे का जन्म 19 जुलाई 1827 को उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में हुआ था। 1857 के स्वाधीनता संग्राम में क्रांतिकारी मंगल पांडे ने अंग्रेजों के खिलाफ मोर्चा खोला था। वह ईस्ट इंडिया कंपनी में सैनिक के तौर पर भर्ती हुए थे लेकिन बाद में उन्होंने ब्रिटिश अधिकारियों के भारतीयों के ऊपर अत्याचार को देखकर अंग्रेजों के खिलाफ सिर उठाया था। अंग्रेजों ने उनको कोर्ट मार्शल के बाद 8 अप्रैल 1857 को फांसी दे दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

टोयोटा की अप्रैल में बिक्री 32 प्रतिशत बढ़कर 20,494 इकाई

नई दिल्ली, 01 मई (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की अप्रैल महीने में थोक…