ओम बिरला ने नवनिर्वाचित चार सदस्यों को दिलाई शपथ
नई दिल्ली, 19 जुलाई (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मानसून सत्र के पहले दिन सोमवार को सदन में नवनिर्वाचित चार सदस्यों को शपथ दिलाई। पूर्वाह्न 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होने पर राष्ट्रगान के पश्चात श्री बिरला ने नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलायी। नव निर्वाचित सदस्यों ने विभिन्न लोकसभा सीटों पर हुए उपचुनावों में जीत हासिल की है। आंध्र प्रदेश की तिरुपति सीट से वाईएसआर कांग्रेस के एम गुरुमूर्ति, कर्नाटक के बेलगाम से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मंगल सुरेश अंगड़ी, केरल के मल्लापुरम से इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के अब्दुसम्माद समदानी और तमिलनाडु की कन्याकुमारी सीट से विजय कुमार ने शपथ ली। श्री बिरला ने लोकसभा के 40 पूर्व सदस्यों के निधन का उल्लेख भी किया।
सर्राफा बाजार में गिरावट जारी, सोना व चांदी की कीमत में लगातार तीसरे दिन आई कमी
नई दिल्ली, 20 सितंबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। घरेलू सर्राफा बाजार में शुक्रवार को लगातार…