Home देश-दुनिया पेगासस हैकिंग विवाद: राहुल गांधी ने सरकार पर कसा तंज, कहा- आपके फोन में ‘वो’ क्या पढ़ रहे हैं, हमें पता है

पेगासस हैकिंग विवाद: राहुल गांधी ने सरकार पर कसा तंज, कहा- आपके फोन में ‘वो’ क्या पढ़ रहे हैं, हमें पता है

नई दिल्ली, 19 जुलाई (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। बीते दिनों अंतरराष्ट्रीय मीडिया द्वारा दावा किया गया है कि पेगासस सॉफ्टवेयर के इस्तेमाल से भारत में कई पत्रकारों, नेताओं और अन्य लोगों के फोन हैक किए गए थे। इसके लिए इजरायली कंपनी एनएसओ ग्रुप के हैकिंग साफ्टवेयर पेगासस का इस्तेमाल किया गया। इसी मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सरकार पर तंज कसा है। राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा कि हमें पता है ‘वो’ क्या पढ़ रहे हैं, जो भी आपके फोन में है। उन्होंने ट्विट के अंत में रुपेगासस भी लिखा था। इसके साथ उन्होंने अपने 16 जुलाई के ट्वीट को टैग करते हुए कहा, ‘मैं सोच रहा हूं कि आप लोग इन दिनों क्या पढ़ रहे हैं।

कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी केंद्र पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया, ‘टैपिंगजीवी जी, राजनीतिक विरोधियों के साथ-साथ अब पत्रकार, जज, उद्योगपति, खुद के वरिष्ठतम मंत्री और यहाँ तक की आरएसएस की लीडरशिप को भी नहीं बख्शा, आपने तो। ठीक ही कहा- अबकी बार, जासूस सरकार !’ उन्होंने अपने एक और ट्वीट में केंद्र से सवाल करते हुए लिखा कि साहेब, देश पूछता है। रोजाना 18 घंटे काम करते समय दूसरों के फोन की जासूसी में कितना समय बिताते हो ?

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भी ट्वीट किया कि कांग्रेस इस नीति को सरकार द्वारा कभी भी स्पष्ट रूप से अस्वीकार नहीं किया गया है। और किसी के द्वारा हैकिंग करना भारतीय कानून के तहत अवैध है। रुपेगासस

वहीं कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने पिछले साल राज्यसभा में अपने उठाए गए प्रश्न का वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया, ‘दिसंबर 2019 शरद कालीन सत्र में राज्य सभा में सरकार से पूछे गए सवाल आज भी अनुत्तरित हैं। क्या अमित शाह जी हमें जानकारी देंगे? मुझे नहीं लगता वो देंगे। क्योंकि वे ही दोषी हैं।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘इसके बाद मैंने मंत्री जी को पत्र लिख कर जिन लोगों के फोन हैक हुए थे वह सूचि उजागर करने का अनुरोध किया था जो वॉट्सअप ने उन्हें भेजी थी। आज तक मुझे मेरे पत्र का उत्तर नहीं मिला।’

बता दें कि संसद के मॉनसून सत्र में इस बार सरकार और विपक्ष के बीच तीखी बहस हो सकती है। सत्र की शुरुआत से पहले ही एक ऐसा मुद्दा सामने आया है, जिसने हर किसी को हिला दिया है। खबरों में दावा किया गया है कि पेगासस सॉफ्टवेयर के प्रयोग से भारत में कई पत्रकारों, नेताओं और अन्य लोगों के फोन हैक किए गए थे। इस खुलासे के बाद आज सोमवार को संसद में हंगामा होने के आसार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में मिथिबाई क्षितिज का कोंटिन्जेंट लीडर्स ghar 2024

मुंबई l( अशोका एक्सप्रेस) मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में अपने बहुप्रतीक्षित कोंटिन्जेंट लीडर्स म…