Home व्यापार एडीबी ने भारत की आर्थिक वृद्धि के अनुमान को घटाकर 10 प्रतिशत किया
व्यापार - July 20, 2021

एडीबी ने भारत की आर्थिक वृद्धि के अनुमान को घटाकर 10 प्रतिशत किया

नई दिल्ली, 20 जुलाई (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने मंगलवार को कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप के कारण चालू वित्त वर्ष के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि के अनुमान को घटाकर 10 प्रतिशत कर दिया। एडीपी ने इससे पहले अप्रैल में वृद्धि दर के 11 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया था। बहुपक्षीय वित्त पोषण एजेंसी ने एशियाई वृद्धि परिदृश्य (एडीओ) में कहा कि मार्च 2021 को समाप्त वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही में भारत की जीडीपी वृद्धि दर 1.6 प्रतिशत थी, जिसके चलते पूरे वित्त वर्ष के दौरान संकुचन आठ प्रतिशत के पूर्वानुमान के मुकाबले 7.3 प्रतिशत रहा। एडीपी ने कहा कि शुरुआती संकेतकों से पता चलता है कि लॉकडाउन के उपायों में ढील के बाद आर्थिक गतिविधियां फिर शुरू हो गई हैं। एडीओ 2021 में वित्त वर्ष 2021 (मार्च 2022 को समाप्त) के लिए वृद्धि अनुमान 11 प्रतिशत से घटाकर 10 प्रतिशत कर दिया गया है, जो बड़े आधार प्रभाव को दर्शाता है। इसके अलावा वित्त वर्ष 2022-23 के लिए वृद्धि के पूर्वानुमान को सात प्रतिशत से बढ़ाकर 7.5 प्रतिशत कर दिया गया है। एडीबी ने कहा कि चीन की वृद्धि दर 2021 में 8.1 प्रतिशत और 2022 में 5.5 प्रतिशत रह सकती है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

टोयोटा की अप्रैल में बिक्री 32 प्रतिशत बढ़कर 20,494 इकाई

नई दिल्ली, 01 मई (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की अप्रैल महीने में थोक…