नड्डा ने कलाम श्रद्धांजलि दी
नई दिल्ली, 27 जुलाई (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ ए लपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। मंगलवार को श्री नड्डा ने ट्वीट कर कहा, “मिसाइलमैन के नाम से विख्यात महान वैज्ञानिक, युवाओं के प्रेरणा स्रोत, भारत को परमाणु शक्ति संपन्न बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले भारत रत्न श्री कलाम की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि।” ‘मिसाइलमैन’ के नाम से विख्यात श्री कलाम का जन्म 15 अक्टूबर 1931 को तमिलनाडु के रामेश्वरम में मछुआरा परिवार में हुआ था। वह भारत के 11वें राष्ट्रपति थे। वर्ष 1997 में श्री कलाम को भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ भी प्रदान किया गया जो उनके वैज्ञानिक अनुसंधानों और भारत में तकनीकी के विकास में अभूतपूर्व योगदान हेतु दिया गया था। 2015 को आज ही के दिन उनका निधन हो गया था।
मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में मिथिबाई क्षितिज का कोंटिन्जेंट लीडर्स ghar 2024
मुंबई l( अशोका एक्सप्रेस) मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में अपने बहुप्रतीक्षित कोंटिन्जेंट लीडर्स म…