Home देश-दुनिया शाह ने सीआरपीएफ के स्थापना दिवस पर बधाई दी

शाह ने सीआरपीएफ के स्थापना दिवस पर बधाई दी

नई दिल्ली, 27 जुलाई (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने देश के सबसे बड़े केंद्रीय पुलिस बल, केंद्रीय रिजर्व पुलिस (बल सीआरपीएफ) को उसके स्थापना दिवस पर बधाई दी है। श्री शाह ने मंगलवार को अपने ट्विटर संदेश में कहा, “हमारे सीआरपीएफ के सभी बहादुर कर्मियों को स्थापना दिवस की बधाई। यह बहादुर बाल देश की आंतरिक सुरक्षा और राष्ट्रीय अखंडता को अक्षुण रख कर देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। देश मातृभूमि की रक्षा के प्रति उनके समर्पण तथा प्रतिबद्धता को सलाम करता है।” सीआरपीएफ केंद्रीय गृह मंत्रालय के तहत काम करता है और इसकी मुख्य भूमिका राज्य तथा केंद्र शासित प्रदेशों में कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने में पुलिस की सहायता करना है। इसके अलावा यह बल आतंकवाद रोधी अभियानों में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इस बल की स्थापना 27 जुलाई 1939 को क्राउन प्रतिनिधि पुलिस के रूप में की गई थी। आजादी के बाद 28 दिसंबर 1949 को सीआरपीएफ अधिनियम लागू होने पर इसे केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का नाम दिया गया।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

घरेलू शेयर बाजार में तेजी, उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स और निफ्टी उछले

नई दिल्ली, 23 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। घरेलू शेयर बाजार में आज शुरुआती उतार-चढ़ाव…