ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराकर वनडे सीरीज 2-1 से जीती
ब्रिजटाउन, 27 जुलाई (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। मैथ्यू वेड ने अपने करियर का 11वां अर्धशतक जड़ा जिससे ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे और निर्णायक एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में वेस्टइंडीज को छह विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीती।
वेस्टइंडीज की टीम 45.1 ओवर में 152 रन पर आउट हो गई थी। ऑस्ट्रेलिया ने वेड के 52 गेंदों पर नाबाद 51 रन से 31वें ओवर में चार विकेट पर 153 रन बनाकर जीत दर्ज की। कार्यवाहक कप्तान और विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने 35 और मिशेल मार्श ने 29 रन का योगदान दिया।
ऑस्ट्रेलिया ने पहला वनडे 133 रन से जीता था लेकिन वेस्टइंडीज ने दूसरे मैच में चार विकेट से जीत दर्ज करके वापसी की थी।
वेस्टइंडीज के कप्तान कायरन पोलार्ड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन मिशेल स्टार्क (43 रन देकर तीन) की अगुआई में ऑस्ट्रेलिया की शानदार गेंदबाजी के सामने उसके बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाए।
एस्टन एगर और एडम जंपा ने दो . दो विकेट लिए। एगर ने बाद में 19 रन भी बनाए और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। सलामी बल्लेबाज इविन लुईस ने वेस्टइंडीज की तरफ से 66 गेंदों पर 55 रन बनाए लेकिन कोई भी अन्य बल्लेबाज उनका साथ नहीं दे पाया।
नए साल के स्वागत में शिमला में पर्यटकों की संख्या में इजाफा
-बर्फबारी का मजा लेने के लिए शहर के होटल और रिसॉर्ट्स में बुकिंग हुई शिमला, 31 दिसंबर (ऐ…