Home खेल ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराकर वनडे सीरीज 2-1 से जीती
खेल - July 27, 2021

ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराकर वनडे सीरीज 2-1 से जीती

ब्रिजटाउन, 27 जुलाई (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। मैथ्यू वेड ने अपने करियर का 11वां अर्धशतक जड़ा जिससे ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे और निर्णायक एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में वेस्टइंडीज को छह विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीती।

वेस्टइंडीज की टीम 45.1 ओवर में 152 रन पर आउट हो गई थी। ऑस्ट्रेलिया ने वेड के 52 गेंदों पर नाबाद 51 रन से 31वें ओवर में चार विकेट पर 153 रन बनाकर जीत दर्ज की। कार्यवाहक कप्तान और विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने 35 और मिशेल मार्श ने 29 रन का योगदान दिया।

ऑस्ट्रेलिया ने पहला वनडे 133 रन से जीता था लेकिन वेस्टइंडीज ने दूसरे मैच में चार विकेट से जीत दर्ज करके वापसी की थी।

वेस्टइंडीज के कप्तान कायरन पोलार्ड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन मिशेल स्टार्क (43 रन देकर तीन) की अगुआई में ऑस्ट्रेलिया की शानदार गेंदबाजी के सामने उसके बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाए।

एस्टन एगर और एडम जंपा ने दो . दो विकेट लिए। एगर ने बाद में 19 रन भी बनाए और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। सलामी बल्लेबाज इविन लुईस ने वेस्टइंडीज की तरफ से 66 गेंदों पर 55 रन बनाए लेकिन कोई भी अन्य बल्लेबाज उनका साथ नहीं दे पाया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

डॉ. सिंह के निधन से मैंने अपना मार्गदर्शक खो दिया: राहुल

नई दिल्ली, 27 दिसंबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह…