वाणी कपूर आयी नजर ब्राइड्स टुडे मैगजीन के कवर पेज पर
मुंबई, 03 अगस्त (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। जब भी वह किसी मैगजीन कवर पर आती है तो सबका ध्यान अपनी और आकर्षित कर लेती है। उन्होंने अपनी पहली फिल्म के बाद से अपने आप को पूरी तरह से ट्रांसफॉर्म किया है और उनके फैंस उनकी किलर लुक्स से हमेशा इम्प्रेस्सेड रहते है। उनकी मुस्कान आपका दिन बदल सकती है, हम बात कर रहे है वाणी कपूर की जो ब्राइड्स टुडे मैगजीन के कवर पेज पर नजर आ रही है। कवर पेज अपने फैंस के साथ शेयर करते हुए वाणी ने लिखा, नारंगी इस नारंगी लेहेंगा चोली में वाणी बेहद खूबसूरत लग रही है। ओवरआल उन्होंने बोहो लुक अपनाया है और उनके फैंस को यह काफी पसंद आ रहा है। वाणी ने साल 2013 में फिल्म शुद्ध देसी रोमांस के साथ अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। उनकी अगली फिल्म बेफिक्रे साल 2016 में आयी थी और इस फिल्म में वाणी पूरी तरह से ट्रांसफॉर्म होकर वापस आयी। आज उन्होंने बॉलीवुड में भले ही सिर्फ तीन फिल्में की है लेकिन हर कोई उनके साथ काम करना चाहता है। वर्कफ्रंट पर उनके पास काफी फिल्में है। वह जल्दी ही फिल्म शमशेरा में नजर आएंगी जिसमे उनके साथ रणबीर कपूर और संजय दत्त नजर आने वाले हैं। फिल्म को करण मल्होत्रा ने डायरेक्ट किया है और यह फिल्म एक डाकुओं की टोली पर आधारित है जो अंग्रेज सरकार से अपने हक के लिए लड़े थे। इसके साथ साथ वह अक्षय कुमार के साथ फिल्म बेल बॉटम में भी नजर आएँगी। फिल्म को रंजीत तिवारी ने डायरेक्ट किया है और वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख, मोनिशा आडवाणी, मंजू भोजवानी और निखिल आडवाणी ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में उनके साथ लारा भूपति और हुमा कुरैशी भी नजर आएँगी। अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज की जायेगी। वह आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म चंडीगढ़ करे आशिकी में भी नजर आएँगी। यह एक प्रेम कहानी है जिसे अभिषेक कपूर ने डायरेक्ट किया है।
मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में मिथिबाई क्षितिज का कोंटिन्जेंट लीडर्स ghar 2024
मुंबई l( अशोका एक्सप्रेस) मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में अपने बहुप्रतीक्षित कोंटिन्जेंट लीडर्स म…