Home खेल सैन साल्वाडोर में खेला जाएगा अमेरिका और अल साल्वाडोर का विश्व कप क्वालीफाईंग मैच
खेल - August 10, 2021

सैन साल्वाडोर में खेला जाएगा अमेरिका और अल साल्वाडोर का विश्व कप क्वालीफाईंग मैच

मियामी, 10 अगस्त (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। अमेरिका विश्व कप फुटबॉल क्वालीफाईंग के आखिरी दौर का अपना पहला मैच अल साल्वाडोर के खिलाफ सैन साल्वाडोर में खेलेगा, जहां सरकार ने कोरोना वायरस महामारी के कारण दर्शकों को स्टेडियम में आने से प्रतिबंधित किया है।

विश्व फुटबॉल की सर्वोच्च संस्था फीफा तथा उत्तर एवं मध्य अमेरिका व कैरेबियाई क्षेत्र की संस्था कॉनकाकाफ ने सोमवार को इस क्षेत्र के लिये विश्व कप क्वालीफाईंग मैचों का कार्यक्रम जारी किया।

अमेरिका दो सितंबर को अल साल्वाडोर से भिड़ने के बाद पांच सितंबर को नेविले में कनाडा की मेजबानी करेगा जबकि आठ सितंबर को सैन पेड्रो सुला में होंडुरास के खिलाफ मैच खेलेगा।

इसके बाद अमेरिका सात अक्टूबर को जमैका, 10 अक्टूबर को पनामा और 13 अक्टूबर को कोस्टारिका का सामना करेगा।

कनाडा अंतिम दौर के क्वालीफायर्स के तीन मैच टोरंटो में खेलेगा। वह दो सितंबर को होंडुरास, आठ सितंबर को अल साल्वाडोर और 13 अक्टूबर को पनामा की मेजबानी करेगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

यूक्रेन के ड्रोन हमले से रूस के ईंधन टर्मिनल पर लगी आग

मॉस्को, 24 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। रूस के स्मोलेंस्क क्षेत्र में यूक्रेनी सशस्त्…