Home देश-दुनिया मोदी ने देशवासियों को संस्कृत सप्ताह पर बधाई दी

मोदी ने देशवासियों को संस्कृत सप्ताह पर बधाई दी

नई दिल्ली, 19 अगस्त (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संस्कृत सप्ताह के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी है। उल्लेखनीय है कि देशभर में आज से 25 अगस्त तक संस्कृत सप्ताह मनाया जा रहा है। इस आयोजन का उद्देश्य संस्कृत भाषा को लोकप्रिय बनाना तथा इसे बढ़ावा देना है। संस्कृत सप्ताह के दौरान देशभर में विभिन्न तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है जिसका उद्देश्य लोगों में भाषा के प्रति रुचि तथा लगाव पैदा करना है। प्रधानमंत्री ने इस मौके पर अपने संदेश में गुरुवार को कहा है कि संस्कृत ऐसी समृद्ध भाषा है कि यह जीवन के हर पहलू में रची बसी है। उन्होंने कहा कि संस्कृत की की पहुंच न केवल देश में बल्कि दुनियाभर में बढ़ रही है। उन्होंने देशवासियों को इस अवसर पर बधाई दी।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

यूक्रेन के ड्रोन हमले से रूस के ईंधन टर्मिनल पर लगी आग

मॉस्को, 24 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। रूस के स्मोलेंस्क क्षेत्र में यूक्रेनी सशस्त्…