पूर्व राष्ट्रपति शंकरदयाल शर्मा का स्मरण किया शिवराज ने
भोपाल, 19 अगस्त (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ शंकरदयाल शर्मा को आज उनकी जयंती पर स्मरण करते हुए उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की है। श्री चैहान ने ट्वीट के माध्यम से लिखा है ‘मध्यप्रदेश की माटी के लाल, प्रदेश एवं देश के अनन्य सेवक, भारतीय राजनीति के संत, पूर्व राष्ट्रपति डॉ शंकरदयाल शर्मा जी की जयंती पर उनके चरणों में शत शत नमन।’ उन्होंने लिखा है ‘राष्ट्र एवं समाज की उन्नति हेतु आपके द्वारा किए गए अप्रतिम कार्य, प्रयास एवं सेवा की पवित्र भावना हम सबको अपने कर्तव्यों के निष्ठापूर्वक निर्वहन के लिए प्रेरित करती रहेगी। डॉ शंकरदयाल शर्मा जी को राजनीति के माध्यम से जनसेवा करने वाले सपूत के रूप में सर्वदा याद किया जाएगा।’ राज्य मंत्रिमंडल के सदस्यों और प्रदेश के अनेक राजनेताओं ने भी डॉ शर्मा का उनकी जयंती पर स्मरण किया है।
मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में मिथिबाई क्षितिज का कोंटिन्जेंट लीडर्स ghar 2024
मुंबई l( अशोका एक्सप्रेस) मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में अपने बहुप्रतीक्षित कोंटिन्जेंट लीडर्स म…