Home खेल थाम्पसन हेरा ने डायमंड लीग फाइनल में महिलाओं की 100 मीटर दौड़ जीती
खेल - September 10, 2021

थाम्पसन हेरा ने डायमंड लीग फाइनल में महिलाओं की 100 मीटर दौड़ जीती

ज्यूरिख, 10 सितंबर (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। ओलंपिक चैंपियन ऐलेन थाम्पसन हेराथ ने डायमंड लीग फाइनल में महिलाओं की 100 मीटर दौड़ 10.65 सेकेंड के मीट रिकार्ड में पूरी करके एक और खिताब के साथ सत्र का अंत किया।

जमैका की इस धाविका ने गुरुवार को अपना तीसरा डायमंड लीग खिताब जीता। उन्होंने ब्रिटेन की डीना एशेर स्मिथ को पीछे छोड़ा जिन्होंने 10.83 सेकेंड के साथ दूसरा स्थान हासिल किया।

वह उन ओलंपिक चैंपियन में शामिल रही जिन्होंने डायमंड लीग के सत्र की आखिरी प्रतियोगिता में जीत दर्ज की।

आर्मंड डुपलेंटिस ने 6.06 मीटर के साथ पुरुषों की बांसकूद (पोल वॉल्ट) का खिताब जीता। नार्वे के विश्व रिकार्ड धारक कार्सटन वॉरहोम ने पुरुषों की 400 मीटर दौड़ 47.35 सेकेंड में पूरी करके अपने खिताब का बचाव किया।

महिलाओं की 1500 मीटर दौड़ में फेथ किपियेगोन चैंपियन बनी। उन्होंने तीन मिनट 58.33 सेकेंड में दौड़ पूरी की।

तोक्यो में संयुक्त विजेता रहे इटली के जियानमार्को ताम्बेरी ने पुरुषों की ऊंची कूद में 2.34 मीटर के साथ खिताब जीता। तोक्यो में रजत पदक विजेता रहे अमेरिका के फ्रेड केरले ने पुरुषों की 100 मीटर दौड़ 9.87 सेकेंड में पूरी करके खिताब अपने नाम किया।

प्रत्येक विजेता को 30,000 डॉलर का नकद पुरस्कार मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

सर्राफा बाजार में सपाट कारोबार, सोना और चांदी के भाव में बदलाव नहीं

नई दिल्ली, 25 दिसंबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। घरेलू सर्राफा बाजार में आज क्रिसमस के मौके…